सिलीगुड़ी,4 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक शॉपिंग मॉल के पार्किंग एरिया में पार्क किये गये कुछ वाहनों का कांच तोड़ कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर बदमाश फरार हो गए है। गौरतलब है कि मॉल के पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने के बदले रुपये लिये जाते है। वहीं, लोग भी निश्चिंत होकर वाहन पार्क कर देते है। सुरक्षा के नाम पर रुपये तो ले लिये जाते है। लेकिन असल मायने में सुरक्षा व्यवस्था कहा है? आखिर कैसे बदमाश इतनी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गये और किसी को कुछ पता नहीं चला।
आपको बता दें कि बीते कल शाम सिलीगुड़ी के एक नामी मॉल के पार्किंग एरिया में कुछ वाहनों की खिड़की का कांच तोड़ कर लैपटॉप, कैमरा जैसे किमती सामनों की चोरी कर बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गये। लेकिन, किसी को कुछ पता नहीं चला। वहीं, घटना की खबर मिलते ही माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर नकाब पोश बदमाश द्वारा घटना को अंजाम देने की तस्वीर सामने आयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के विषय में शाहिल जमाल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी घूमने आए है। बीते शाम वो शोपिंग करने के लिये माटीगाड़ा स्थित उक्त मॉल में गये थे।
इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया में अपने वाहन को पार्क किया था। लेकिन, शॉपिंग के बाद जब वे वापस आये। तब उन्होंने देखा कि उनके वाहन सहित अन्य कुछ वाहनों के खिड़की का कांच तोड़ कर अंदर रखे किमती सामनों की चोरी हो गयी है। दूसरी तरफ मॉल के सुरक्षा कर्मियों से इसका जबाव मांगने पर उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिये। लेकिन सवाल यह उठता है कि कैसे सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी। आखिर लापरवाही कहा हुई?