सिलीगुड़ी ,6 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कोरोना वायरस के प्रति आम लोगों को जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवी संस्था एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं, सिलीगुड़ी में कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक व्यवसायी ने अनोखी पहल की है।
शेठ श्रीलाल मार्केट का एक कपड़ा व्यवसायी ने दुकान के बाहर रखे सभी पुतलों को मास्क पहना दिया है। दुकान के मालिक के अनुसार पुतलों को मास्क पहनाने का मात्र एक उनका उद्देश्य है कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करना।
उनके अनुसार कोरोना की इस जंग में सभी को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। फिर भी कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है। जिस वजह से लोगों को जागरूक करने के लिए पुतले को मास्क पहनाया गया है।