सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सब्जी बेचकर घर जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज संलग्न कावाखाली इलाके में हुआ है। मृतकों की पहचान सुजय विश्वास और सुभोदीप मंडल के रूप में की गई है। ये दोनों फांसीदेवा के ज्योतिनगर इलाके के रहने वाले थे।
बताया गया है कि वे हर दिन की तरह आज की सुबह भी ऑटो से सिलीगुड़ी में सब्जी बेचने गये थे।सब्जी बेचकर घर जाने के दौरान कावाखाली में उनकी ऑटो की एक कंटेनर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोंनो सड़क पर गिर गए। साथ ही ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय निवासी तुरंत मौके पर पहुंचे। खबर पाकर कावाखाली ट्रैफिक चौकी और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही फांसीदेवा के ज्योतिनगर इलाके में शोक छा गया।