सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के फोटो पत्रकार स्वर्गीय विश्वरूप बासक की दूसरी पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। काछारी रोड युवक संघ की ओर से आज उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में समाजसेवी एवं क्लब के अध्यक्ष मदन भट्टाचार्य मौजूद थे। इस शिविर में काफी लोगों ने रक्तदान किया। ज्ञात हो कि दो साल पहले सिलीगुड़ी संलग्न आमबाड़ी रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से फोटो पत्रकार विश्वरूप बसाक की मौत हो गई थी। उनकी याद में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।