सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 42 नंबर वार्ड के शांतिपाड़ा इलाके में हाथी के हमले से दो घर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2 बजे एक हाथी जंगल से निकल कर इलाके में घुस आया। जिसके बाद हाथी ने आधे घंटे तक इलाके में तांडव मचाया। इस दौरान हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
लोगों का आरोप है कि दिन पर दिन इलाके में हाथी का आतंक फैलता ही जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग भी समय पर नहीं पहुंचती है। जिस वजह से इलाके में रहने वाले लोग दहशत के साये में रह रहे है।