सिलीगुड़ी के सेवक रोड पर ऑटो चालकों ने टोटो के खिलाफ किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी,28जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सेवक रोड संलग्न पीसी मित्तल बस टर्मिनस इलाके में सिटी ऑटो चालक ऑटो बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि सालुगाड़ा से बंगाल सफारी तक धड़ल्ले से टोटो की आवाजाही से उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ रहा है। सिटी ऑटो चालकों का दावा है कि टोटो के पास उस इलाके में परमिट नहीं है।


पुलिस प्रशासन ने पहले टोटो की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए निर्दिष्ट मार्गों के लिए स्टिकर लगाए थे। हालांकि, कुछ समय के लिए इसे मना गया, लेकिन वर्तमान में अन्य मार्गों के टोटो अवैध रूप से सेवक रोड और बंगाल सफारी से होकर गुजर रहे हैं। इससे सिटी ऑटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, सेवक रोड पर टोटो को केवल सालुगाड़ा तक ही जाने की अनुमति है, इसके बावजूद भी टोटो नियमों का उल्लंघन करते हुए बंगाल सफारी तक जा रहे हैं।

इसी वजह से आज शालुगाड़ा, सेवक रोड, विनस मोड़, कोर्ट मोड़, एनजेपी और फूलबाड़ी रूट के सिटी ऑटो चालक और मालिक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने सिटी ऑटो सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी। सिटी ऑटो चालकों ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो सिटी ऑटो सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएंगी। विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि वे भक्तिनगर थाना, भक्तिनगर ट्रैफिक विभाग, महकमाशासक और आरटीओ कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *