सिलीगुड़ी, 18 फरवरी(नि.सं)। जज़्बा एसा की दृष्टिहीन होने के बावजूद इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं। सिलीगुड़ी की रेनेषा दास राइटर के सहयोग से इस बार माध्यमिक परीक्षा दे रही है। सिलीगुड़ी की गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा रेनेषा दास की माँ बर्नाली दास ने बताया कि रेनेषा जन्म से दृष्टिहीन नहीं थी। जन्म के 3 वर्ष बाद अस्वस्थ होने के कारण उसकी देखने की शक्ति छीन गयी।
इस घटना के बाद किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला। उसकी माँ ने बताया की रेनेषा बचपन से ही मेधावी छात्र है। इसलिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं रेनेषा को काफी प्यार करते है। स्कूल की तरफ से ही रेनेषा के लिए एक राइटर की व्यवस्था की गयी है।
स्कूल की ही नवीं की छात्रा प्रनिता देवनाथ रेनेषा की राइटर बनी है। माँ ने आगे बताया कि वे रेनेषा के सहयोग के लिए किताबों की लाइनों को पढ़कर रिकॉर्ड कर रख देती थी। बचपन में सालुगाड़ा की विशेष स्कूल व बड़ी होने के बाद उसे गर्ल्स हाई स्कूल में भर्ती करवाया गया। बर्नाली देवी ने कहा है कि रेनेषा को भविष्य में विज्ञान विषय लेकर आगे पढ़ने की इच्छा है, लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद ही वो अपना अंतिम फैसला लेगी।