सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आश्रमपाड़ा की रिमी पाल ने चावल पर मां दुर्गा की तस्वीर बनाकर लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है। रिमी को बचपन से ड्राइंग करना पसंद है। ड्राइंग करने के अलावा उसने घर पर रखी बेकार वस्तुओं से घर की विभिन्न सजावटी सामान बनाए हैं।
सामने दुर्गापूजा है। दुर्गा पूजा बंगालियों का काफी बड़ा त्योहार होता है। इस पूजा से बंगालियों का काफी भावना जुड़ा होता है। इस पूजा के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रिमी ने यह नया प्रयास किया है। लेकिन रिमी ने मां दुर्गा ही नहीं बल्कि चावल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज, गांधीजी की तस्वीर भी बनायी है।