सिलीगुड़ी, अगस्त (नि.सं.)। जिसे तेंदुआ समझ रहे थे। वो तो जंगली बिल्ली निकली। जी हां, सिलीगुड़ी में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, बीती रात को 46 नंबर वार्ड अंतर्गत श्रीगुरू विद्यामंदिर स्कूल संलग्न इलाके में तेंदुआ देखे जाने की खबर से हड़कम मच गया। लोग दहशत में आ गए। घटना की खबर मिलते ही शारूगाड़ा और बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहूंचे। वहीं, प्रधान नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ के सुकना स्क्वायड के साथ जंगली जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था स्नैप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौस्तव चौधरी मौके पर पहूंचे। जब वन विभाग की टीम ने इलाके में तेंदुआ के पांव के निशान की जांच की तो पता चला कि यह पांव के निशान एक जंगली बिल्ली की है। जिसके बाद इलाका वासियों ने राहत की सांस ली।
इस विषय ने स्नैप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौस्तव चौधरी ने कहा कि रात के समय तेंदुआ देखे जाने की खबर को लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल था। हालांकि, जानवर के पांव के निशान की जांच करने के दौरान यह एक जंगली बिल्ली निकली। वहीं, दूसरी तरफ सालुगाड़ा रेंज के रेंजर संजय राउत ने बताया कि तेंदुए की खबर मिलने के बाद शारूगाड़ा और बैकुंठपुर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन अभियान शुरू किया। लेकिन बाद में पता चला की जिसे लोग तेंदुआ समझ रहे है, वो जंगली बिल्ली है।