सिलीगुड़ी महकमा परिषद का बजट पेश, महकमा परिषद करेगी 130 करोड़ रुपये का काम

सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद का बजट पेश किया गया। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभा कक्ष में बजट पेश किया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सहायक अध्यक्ष रोमा रेशमी एक्का, सिलीगुड़ी महकमा परिषद सचिव युटन शेर्पा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। आज बजट सत्र के बाद महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि 2025-26 के लिए 130 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। मुख्य रूप से सिलीगुड़ी महकमा परिषद शिक्षा- स्वास्थ्य और सौंदर्यीकरण पर विशेष काम करेगी।


साथ ही गांव क्षेत्रों का विकास भी किया जायेगा। बजट में खेल पर फोकस किया गया है। महकमा परिषद के अधीन कई क्षेत्रों में छोटे इनडोर स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। जहां स्विमिंग से लेकर जिम और स्पोर्ट्स जैसी कई सुविधाएं होंगी। पिछले साल बजट 131 करोड़ रूपए था, लेकिन इस साल इसमें 1 करोड़ रूपए की कमी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के लिए राज्य सरकार को रूपए नहीं मिल रहा है। जिससे राज्य सरकार और सिलीगुड़ी महकमा परिषद करीब करोड़ों रुपये से वंचित है। इसका असर इस साल महकमा परिषद के बजट में दिख रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *