नक्सलबाड़ी,5 जुलाई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल का दौरा किया। आज सभाधिपति के साथ नक्सलबाड़ी के बीडीओ अरिंदम मंडल, बीएलआरओ बिप्लब हलधर, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष और पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सभाधिपति अरुण घोष ने जांच की कि नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के बुनियादी ढांचे और विकास कार्य कैसे हुए हैं। अस्पताल में 50 लाख रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक सहित कई विकासमूलक कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने इसकी भी जायजा लिया। वहीं अस्पताल में एमपीपीएच यूनिट काम शुरू हो रही है। आज सभाधिपति ने मौके पर जाकर सभी कार्यों की जांच की। सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि करीब दो करोड़ रुपये के विकास कार्य किये जा चुके हैं।इसके अलावा भी अस्पताल में कई काम शुरू हो गये हैं।
साथ ही अस्पताल में जल्द ही एमपीपीएच यूनिट भी शुरू होने जा रही है। इसके शुरू होने पर मरीज आसानी से खून की जांच करा सकेंगे। वहीं, अस्पताल में जो भी समस्याएं है उसे रिकार्ड किया गया है और डॉक्टरों की समस्याओं की सूचना स्वास्थ्य भवन को दी गई है।