सिलीगुड़ी,15 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा के मौसम में एक बार फिर से सिलीगुड़ी में मादक पदार्थो की मांग बढ़ गई है। दीपावली और काली पूजा के उत्सव में नशीले मादक पदार्थो को बाहर से मंगवाया जा रहा है। लेकिन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी मादक पदार्थ को बरामद करने के लिए कमर कस कर मैदान में उतरी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार रात को भक्ति नगर थाना को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने पीसी मित्तल बस स्टैंड से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम का नाम दीपांकर सरकार है। वह कूचबिहार का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि दीपांकर सरकार शुक्रवार को दो बैग में गांजा लेकर तस्करी के लिए कूचबिहार से बस के माध्यम से सिलीगुड़ी पहुंचा था। वह मादक पदार्थ की तस्करी को लिए बैग लेकर पीसी मित्तल में घूम रहा था।
इसकी खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने पीसी मित्तल इलाके में अभियान चलाया और दीपांकर को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास दो बैग के अंदर से गांजा बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपांकर के पास से करीब 12 किलो गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लाखो रूपये आंकी गई है। भक्ति नगर थाना ने डिप्टी मजिस्ट्रेट सूरज ठाकुरी की उपस्थिति में कानूनी कारवाई करते हुए दीपांकर सरकार को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।