सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। एक रंगारंग शोभायात्रा के माध्यम से 20वां सिलीगुड़ी नाट्य मेला शुरू हुआ है। यह नाट्य मेला 6 जनवरी तक चलेगा। इस वर्ष के नाट्य मेला का नारा प्रतिवादे प्रतिरोधे थियेटर है।
आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न सड़कों की परिक्रमा कर दीनबंधु मंच पर संपन्न हुई। 2 जनवरी से विभिन्न नाटक प्रस्तुत की जायेगी।