सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार शाम मिलन मोड़ इलाके में मादक पदार्थ तस्कर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुदीप गुप्ता और मासूम शेख है।
सुदीप गुप्ता प्रधान नगर थाना अंतर्गत बाघाजोतिन कॉलोनी का और मासूम शेख कालियाचक का निवासी बताया गया है। एसओजी टीम ने आरोपी के पास से 275 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपया आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, एसओजी को खबर मिली कि प्रधान नगर थाना अंतर्गत मिलन मोड़ इलाके में मादक की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसओजी ने प्रधान नगर थाने के साथ मिलकर उक्त इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान जब मासुम शेख सुदीप गुप्ता को मादक पदार्थ देने पहुंचा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके बाद डिप्युटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आज प्रधान नगर थाना की पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।