सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)।लिटिल मैगजीन मेला 20 और 21 मार्च को सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहा है।यह मेला उत्तरबंग साहित्य अकादमी की ओर से पहली बार सिलीगुड़ी शहर में आयोजित किया जाएगा।
दो दिवसीय मेले में उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल समेत अन्य राज्यों से लिटिल मैगजीन के कई स्टॉल लगेंगे।इस संबंध में उत्तरबंग साहित्य अकादमी के सचिव तन्मय बसाक ने कहा कि इस मेले में लगभग 100 स्टॉल लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के लिये पहले अरुणोदय संघ का मैदान को तय किया गया था, लेकिन स्टालों की संख्या में वृद्धि के कारण मैदान को परिवर्तन किया जा सकता है। संगठन के सदस्य उत्तर बंगाल में पहली बार इस मेले का आयोजन कर काफी खुश हैं।