सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। भक्तिनगर पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का खुलासा किया है। भक्तिनगर पुलिस ने सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित एक इमारत पर छापामारी की है।भक्तिनगर पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एक महिला व दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
आरोप है कि एक कार्यालय में लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर का धंधा चल रहा था। वहां से वे लोग विभिन्न जगहों पर फोन कर लोगों को ठगते थे। गुप्त सूत्रों के आधार पर भक्तिनगर थाने के आईसी के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम ने ने आज उक्त अवैध कॉल सेंटर के ऑफिस में छापेमारी की। पुलिस ने एक महिला और दो लोगों को हिरासत में लिया। वे सभी सिलीगुड़ी के रहने वाले बताए गये है।
आरोप है कि तीनों एक कंपनी के नाम पर अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस अधिकारी इन लोगों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने ऑफिस से कई कंप्यूटर, सिम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इससे पहले सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर ऐसे अवैध कॉल सेंटरों को बंद कर कई युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया था।