सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में एक चलती स्कूल बस का पिछला पहिया निकल गया। अचानक हुई इस घटना से हर कोई हतप्रद रह गया। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा आज सुबह जलपाईमोड़ के पास हुआ है। बस में स्कूली छात्र भी थे।
हूआ यूं कि आज सुबह स्कूल की बस फूलबाड़ी के एक स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी।जलपाईमोड़ के पास बस के पिछले दो पहिये निकल गये। ऐसे में बस थोड़ा आगे बढ़ जाती है। घटना की सूचना पाकर जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी पहुंचे। शहर में स्कूल बसें कभी-कभी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। हालांकि, हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
चूंकि बसें अन्य वेंडर से ली जाती है। इसलिए स्कूल उन्हें देखने का दावा करते हैं। कई बार अप्रशिक्षित, नशे में धुत चालकों को बसें चलाते देखा गया है। बसों के कागजात सही नहीं हैं। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।