सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। बदमाशों द्वारा सिलीगुड़ी के कोर्टमोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ई-कॉर्नर में एक एटीएम को लूटने की कोशिश किया गया है। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम के एक सुरक्षा गार्ड पर हमला किया। जिसके चलते सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। घायल सुरक्षा गार्ड का नाम सफिरूल हक है।
बताया गया है कि बदमाशों ने कल रात करीब 3 बज कर 15 मिनट पर कोर्टमोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ई-कॉर्नर पर हमला किया।एक बदमाश ने धारदार हथियार के साथ ई-कॉर्नर में प्रवेश किया और सफिरूल हक नामक उक्त सुरक्षा गार्ड पर हमला किया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पहुंची। हालांकि, सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन सिलीगुड़ी पुलिस ने बदमाशों द्वारा लाए गए कुछ हथियार और सामग्री बरामद की है।वहीं, घायल सुरक्षा गार्ड को रात में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।इधर, आज सुबह घटना की खबर पाकर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सिलीगुड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।बैंक सूत्रों के अुनसार, बदमाशों ने दीवार फांदकर अंदर घुसे और सुरक्षा गार्ड पर हमला किया।पुलिस का अनुमान है कि उक्त बदमाशों ने एटीएम लूटने इरादे से आये थे। उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा बदमाशों की तलाश करने के लिये पुलिस कोर्टमोड़ इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को भी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हैं।