सिलीगुड़ी, 23 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भाजपा के पार्टी कार्यालय में आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ उठे है। हालांकि, तृणमूल का दावा है कि यह आरोप बेबुनियाद है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्यनगर मैदान के सामने भाजपा के 4 नंबर मंडल कमिटी के पार्टी कार्यालय में आग लगाने का आरोप तृणमूल के खिलाफ उठे है। इस अग्निकांड में ऑफिस के फर्नीचर समेत कई सामान जल गए है।भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गुरुवार देर रात को जानबूझकर भाजपा कार्यालय में आग लगाई गई है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन भाजपा का आरोप है कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी का हाथ है।
इस संबंध में भाजपा के 4 नंबर मंडल कमिटी के अध्यक्ष प्रसेनजीत पाल ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में विरोधी पार्टी को खत्म करने के लिए तृणमूल के कुछ बदमाशों ने रात के अंधेरे में भाजपा के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी है। उन्होंने पूरी घटना की जांच की मांग की।
वहीं, तृणमूल के जिला सचिव बबलू पाल ने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस तरह की राजनीति सिलीगुड़ी में नहीं होती है।