सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (नि.सं.)। तराई सिनी सोसाइटी एवं कामता कल्चर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कावाखाली स्थित एक निजी होटल में आयोजित यह कार्यशाला आगामी 27 दिसंबर से शुरू होगी, जो 30 दिसंबर तक चलेगा।
तराई सिनी सोसाइटी के तरफ से बुद्धदेव बर्मन ने बताया कि नाट्य व अभिनव के क्षेत्र में अवसरों में कमी कराण राजवंशी एवं अन्य जनजातियां काफी पिछड़ रही है। वहीं नई पीढ़ी को आगे लाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
दूसरी तरफ, कामता कल्चर सोसाइटी की तरफ से अनूप राय ने कहा कि सोसाइटी द्वारा हर वर्ष निजी शौपिंग मॉल में राजवंशी सम्प्रदाय से जुड़ी एक ट्रेडिशनल फैशन शो का आयोजन होता है।
लेकिन कोरोना के चलते इस बार तस्वीर कुछ अलग है। उन्होंने कहा कि राजवंशी सम्प्रदाय के अलावा अन्य सम्प्रदाय के कलाकार भी नि:शुल्क इस कार्यशाला में शामिल हो सकते है।