सिलीगुड़ी,10 जून (नि.सं.) चोरी के दो अलग-अलग मामलों में एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि गत 7 जून को एनजेपी के बाड़ीभाषा इलाके में एक घर में चोरी हुई थी। जहां, चोर नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गया था। इस घटना के संबंध में घर के मालिक स्वपन चंद्र ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जाचं में जुटी और दो आरोपों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम विश्वनाथ उर्फ कांचा और रवि सरकार हैं। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ एनजेपी थाना अंतर्गत सुकांतपल्ली में भी एक घर में चोरी की वारदात घटी थी। घर मालिक सुतपा साउथ ने कहा कि लाॅकडाउन में करीब 2 महीनों तक वह दूसरे राज्य में थी। 5 जून को जब वह घर वापस आयी तब उसे इस चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसके बाद सुतापा साउथ ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
घटना की जाचं के दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गयी सामानों को भी बरामद किया है। गिरफ्तार महिलाओं को जलपाईगुड़ी अदालत और नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है।