सिलीगुड़ी,2 जनवरी(नि.सं.)। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी के कुछ ही घंटों के अंदर टोटो को बरामद कर लिया गया।साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पश्चिम धनतला इलाके से अब्दुल अजीज नामक एक व्यक्ति का टोटो चोरी हो गया था। जिसके बाद उसने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और फूलबाड़ी मर्डर मोड़ से विराज बर्मन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने टोटो भी बरामद कर लिया। टोटो को कश्मीर कॉलोनी इलाके में छिपाकर रखा गया था। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।