सिलीगुड़ी,6 मई(नि.सं.)। डीए की मांग में आंदोलन के 100वें दिन में संग्रामी संयुक्त मंच ने सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली है। आज संगठन के सदस्यों की ओर से सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने से उक्त रैली निकाली गई जो शहर की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
रैली के माध्यम से संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को रखा। इस संबंध में संग्रामी संयुक्त मंच की दार्जिलिंग जिले की संयुक्त संयोजक रीता ठाकुर ने कहा कि महंगाई भत्ता कोई दान नहीं है, यह हमारा नैतिक अधिकार है। आज डीए आंदोलन का 100वां दिन है। डीए हमारा अधिकार है और हम इसके लिए लड़ेंगे।
