सिलीगुड़ी, जून 24 (नि.सं.)। आटा-मैदा तैयार करने वाली कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सागर चौधरी और कैलाश तपरिया है। दोनों बागडोगरा के निवासी बताये गये है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागर चौधरी नामक एक व्यक्ति ने श्री भगवती एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के सेल्समैन नितेश साहनी को फोन करके 25 बैग आटा और मैदा का आर्डर दिया है। जिसके बाद कंपनी की तरफ से गत 15 तारीख को ऑर्डर के समान सागर चौधरी द्वारा बताये गये माटीगाड़ा एड्रेस पर भेज दिये गये।
लेकिन आरोप है कि समान मिलने के बाद भी सागर चौधरी ने कंपनी को रुपये नहीं दिये। इसके बाद उक्त समान को सागर चौधरी ने बागडोगरा में किसी दुसरे व्यवसायी को बिक्री कर दिया। वहीं, बार-बार कंपनी द्वारा सम्पर्क करने के बावजूद सागर से संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद कंपनी के सेल्समैन नितेश साहनी ने बीते कल माटीगाड़ा थाना में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार जांच में जुटी पुलिस ने पहले मालवाही वाहन के चालक विकास महंतो से पूछताछ की। विकास के बयान के आधार पर पुलिस सागर चौधरी तक पहुंची। वहीं, सागर चौधरी को हिरासत में लेकर जांच करने के बाद कैलाश तपरिया का नाम सामने आया। पुलिस ने कैलाश तपरिया के पास से उक्त 25 बैग आटा और मैदा बरामद कर लिया है। इस बीच धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।