सिलीगुड़ी, 16 मई (नि.सं.)। राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान धरना प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है।
सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक शिखा चटर्जी और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बमर्न आज सुबह सिलीगुड़ी के हाशमी चौक स्थित भाजपा जिला कार्यायल के सामने धरने पर बैठे है। वे लोग इलाज के नाम पर कोविड मरीजों को परेशान करने, अस्पतालों में मरीजों से मोटी रकम की वसूलने और इलाज में लापरवाही के कारण मरीजों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया।
सिलीगुड़ी पुलिस की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा कल जारी किये गये निर्देश के अनुसार कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक कार्यसूची नहीं कर सकते है। इसके बाद पुलिस की ओर से तीनों विधायकों को धरने से उठने को कहा गया।
हालांकि, विधायक धरने से नहीं उठे तो पुलिस ने आखिरकार तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया। वहीं, तीनों विधायकों ने कहा कि वे जनता के हित में सड़कों पर धरने पर बैठे हैं और जनता के हित में इस आंदोलन को जारी रखेंगे।