सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है। जिस मां ने अपने बेटे को नौ महीने कोख में रखा और जन्म के बाद उसे पाल-पोसकर बड़ा किया। उसके एक जख्म मात्र से जिस मां को असहनीय पीड़ा हो जाती थी। जिस बेटे को उसने कभी अपने हिस्से की रोटी परोसी होगी उसी बेटे ने संपत्ति को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। मां की गला दबाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम 20 नंबर वार्ड के दुर्गादास कॉलोनी की है। आरोपी बेटे का नाम श्रीकृष्ण महंतो है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार में काफी समय से अशांति चल रही थी। संपत्ति के लिए बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त मां मंजू महंतो को मारता-पिटता था। इतना ही नहीं उसने कई बार संपत्ति अपने नाम कराने की कोशिश भी की थी। बहन द्वारा जमीन के कागजातों पर हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज होकर श्रीकृष्ण ने मां मंजू महंतोकी कथित तौर पर पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसी बीच,खबर पाकर वार्ड पार्षद अभया बोस इलाके में पहुंची।
बाद में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।