सिलीगुड़ी,22 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सूर्यनगर मैदान में दृष्टिहीनों को लेकर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है। बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर आयोजकों ने इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि यह टूर्नामेंट उत्तरेर दिशारी के तत्वावधान में और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस खेल में कुल छह टीमें भाग लेंगी। जिसमें विभिन्न जिलों के अलावा बाहर के खिलाड़ी भी भाग लेने आ रहे हैं।