सिलीगुड़ी,3 सितंबर (नि सं.)। बैकुंठपुर वन विभाग ने सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी कैनाल रोड से दो पक्षी तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 55 तोते बरामद किए गए हैं। आरोपियोें के नाम दिनेश दास और साज्जात आलम हैं। ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार पक्षियों को बिक्री के लिए मालबाजार से बिहार ले जाया रहा था। आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है।