सिलीगुड़ी, 4 नवंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में डेंगू से एक सफाई कर्मचारी की मौत होने की खबर प्रकाश में आई है। मृतक का नाम दिलीप राउत (35) है। मृतक सिलीगुडी नगर निगम अंतर्गत 28 नंबर वार्ड के अंबेडकर कॉलोनी का निवासी था।
बताया गया है कि उन्हें 31 अक्टूबर को बुखार हुआ था। इसके बाद उनके परिवार ने उन्हें पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका मैक एलिसा टेस्ट पॉजिटिव आया। बाद में अचानक प्लेटलेट्स में कमी होने के कारण उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि वहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। गुरूवार सुबह उनका निधन हो गया।
इस संबंध में 28 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद संप्रीता दास ने बताया कि मेडिकल में प्लेटलेट्स कम होने के कारण 15 बोतल खून दिया गया था मैंने खुद चार बोतल खून जमा किया था। उक्त इलाके में वह अकेला था, जो बुखार से पीड़ित था। परिवार में या आस-पास कोई भी बुखार से पीड़ित नहीं है। मैं खुद वार्ड में हर घर का जायजा ले रही हूं।