सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। आज से सिलीगुड़ी नगर निगम ने बुजुर्गों और बिस्तर पर पड़े लोगों को उनके घरों में कोरोनावायरस के टीके उपलब्ध कराने के लिए ‘दुआरे वैक्सीन’ शुरू किया गया है। ‘दुआरे वैक्सीन’ के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में बीमार और बिस्तर पर पड़े लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।आज नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर वैक्सीन वाहन को रवाना किया।
गौतम देव ने कहा कि शहर में कुछ लोगों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। वैक्सीन की दूसरी खुराक अभी भी बाकी है। बुजुर्ग और बिस्तर पर पड़े लोगों को उनके घरों पर ही टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मी हर घर का दौरा करेंगे और जानकारी एकत्र करेंगे।