सिलीगुड़ी, 10 फरावरी (नि.सं.)।पूर्वाेत्तर भारत मेें सबसे बड़ा फूल उत्सव 13 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस फूल उत्सव सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में शुरू होगी।
आज पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी हर्टिकल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष नांटू पाल एवं महासचिव प्रशांत सेन ने कहा कि इस फूल उत्सव में 83 स्टाॅलें लगाये जा रहा है। पहाड़ से 38 स्टाॅल एवं समतल से 40 स्टाॅले आने की बात है।
इसके अलावा उत्तरबंगाल के स्ट्रॅबेरी की खेती, फूलों की खेती पर एक सेमिनर भी आयोजित किया जायेगा। यह फूल उत्सव 17 फरवरी तक चलेगा। बताया गया है कि 13 फरवरी को फूल उत्सव उद्घाटन के दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, रवींद्रनाथ घोष, बंगरत्न भारती घोष समेत अन्य गणमान्य लोग होंगे। पांच दिवसीय उक्त मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।