सिलीगुड़ी ,2 मार्च (नि.सं.)।होली के पर्व में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। फिलहाल, सिलीगुड़ी के गुलाल बनाने वाली फैक्ट्रियों में विभिन्न प्रकार के रंग की गुलाल बनाये जा रहे हैं। आज एक ऐसा ही नजारा सिलीगुड़ी के ज्योतिनगर के गुलाल कारखाना में देखने को मिला।
पिछले तीन महीनों से इस कारखाने में 15 श्रमिक रंग और गुलाल तैयार करने में लगे हुए है। इस कारखाने में प्रतिदिन 50 किलो से ज्यादा विभिन्न प्रकार के गुलाल बनाये जा रहे है। कारखाना में काम करने वाली एक कर्मचारी सविता सूत्र धर ने कहा कि आर्गनिक पाउडर,जल ,और विभिन्न प्रकार के रंग को मिला कर गुलाल बनाये जा रहे।
50 किलो अबीर को तैयार करने में 2 घंटे का समय लगता है।अबीर को पूर्ण रूप से तैयार होने से पहले उसे दो दिन तक सूर्य की रोशनी में रखा जाता है।इसके बाद तैयार गुलाल कोे पैक्टे में भरके बाजारो में बेचा जाता है।