सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं)। हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात को भक्तिनगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा के शिवनगर की है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय निरंजन राय के रूप में हुई है।
बताया गया है कि कल रात 4 हाथी बैकुंठपुर जंगल से निकल कर उक्त इलाके में घुस आये। जैसे ही निरंजन राय घर से बाहर आये वैसे ही एक हाथी ने उन्हें सूंड़ से पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर पटक दिया।
इसके बाद सालुगाड़ा रेंज के वनकर्मियों ने निरंजन राय को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।आज निरंजन राय के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं, मृतक के परिवार ने मुआवजे की मांग में वन विभाग से आवेदन दिया है।