सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तृणमूल के श्रमिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुब्रत बंद्योपाध्याय ने एक बैठक की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तृणमूल के श्रमिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुब्रत बंद्योपाध्याय ने करते हुए कहा कि आईएनटीटीयूसी सभी चालकों के लिए मोबाइल एप बेस टैक्सी सेवा और मोटरबाइक सेवा को जोड़ने की मंजूरी देगा।
आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुब्रत बंद्योपाध्याय ने आज शाम सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में उत्तर बंगाल के आठ जिलों के नवनियुक्त अध्यक्षों को लेकर एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के 34 संगठनिक जिलों में नई जिला कमिटियों का गठन किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि तृणमूल के श्रमिक संगठनों के सभी संगठनों को एक छत्र के नीचे लाया जाएगा।
इसके अलावा असंगठित श्रमिकों पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में एप बेस टैक्सी और मोटरबाइक सेवाओं से जुड़े लोगों को एक छत्र के नीचे लाया जा रहा है और उन्हें तृणमूल के श्रमिक की मंजूरी दी जा रही है।