सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। 9 जनवरी से खसरा-रूबेला टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसे लेकर सिलीगुड़ी में आज एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। बताया गया है कि खसरा-रूबेला के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में और शहर के एक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से उक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया।
इस पदयात्रा में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव,स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद दुलाल दत्त,जिला प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी समेत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और विद्यार्थी शामिल हुए। यह पदयात्रा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की है।