सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (नि.सं.)। सालुगाड़ा वन विभाग ने लाखों रुपये की सागौन की लकड़ी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम उत्तम निरोला, सूरज तामांग, सुनील दर्जी, और बिपुल दास हैं। इनमें से दो सिलीगुड़ी के निवासी है और दो दार्जिलिंग के निवासी हैं।
गुप्त सूत्रों के आधार पर सालुगाड़ा वन विभाग के कर्मचारियों ने कल देर रात बंगाल सफारी के सामने अभियान चलाकर दो चार पहिया वाहनों में तलाशी कर उक्त सागौन की लकड़ी बरामद की।साथ ही इस घटना में वनकर्मियों ने 4 लोगों को गिरफ्तार को भी गिरफ्तार किया।
वन विभाग के अनुसार बरामद सागौन की लकड़ी का बाजार मूल्य 5 लाख रुपये है।लकड़ी को कालिम्पोंग से बिहार में ले जाने की योजना थी। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।