सिलीगुड़ी,18 जून (नि.सं.)। फिर से सिलीगुड़ी में लैब के नाम से फर्जी रिपोर्ट दी जा रही थी। पुलिस ने अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम इंद्रजीत कुमार है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी पुलिस ने एक युवक को कोरोना की झूठी रिपोर्ट देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर गुरुवार रात को माटीगाड़ा थाना और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने शिव मंदिर इलाके से इंद्रजीत कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी पास से लैब के ढेर सारे कागजात बरामद किये गये है। पुलिस को पता चला कि कोरोना के समय से इंद्रजीत कुमार लोगों के घरों जाकर नमुना संग्रह करता था।
इसके बाद फर्जी रिपोर्ट बनाता था। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति का घोगोमाली चयनपाड़ा मेन रोड स्थित एक दवा की दुकान और डायग्नोस्टिक सेंटर था, जो कई महीनों से बंद है।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हाल ही में पुलिस कमिश्नर के साथ अवैध लैबों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक चर्चा की। वहीं, फर्जी रिपोर्ट से आम लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक होने के लिए कह रहे हैं।