सिलीगुड़ी,20 दिसंबर(नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपियों के नाम समीर विश्वास और बापी राय है। ये दोनों देवीडांगा के गोविंद नगर इलाके के निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर और बाप्पी दोनों देवीडांगा के गोविंद नगर इलाके से ही मादक का कारोबार लंबे समय से चला रहे थे। गुरूवार शाम को समीर बाइक पर अपने साथी बाप्पी को लेकर मादक तस्करी करने के लिए निकला था। लेकिन इस बार पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। समीर और बाप्पी के निकलने से पहले ही पुलिस गोविंद नगर इलाके में अभियान चलाया और उनकी बाइक को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 150 ग्राम ब्राउन शुगर और 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस दोनों को मादक तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदातल में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।