सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। महंगी फोर व्हीलर गाड़ी से सिलीगुड़ी में मादक तस्करी करने आए चाचा -भतीजा को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चाचा का नाम एमडी एकरामुल शेख और भतीजा का नाम अब्दुस समद है। दोनों कालियाचक के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी में मादक तस्करी करने के उद्देश्य से आज महंगी फोर व्हीलर लेकर दो लोग सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली रोड में पहुंचा था। जिसकी भनक एसओजी को लग गई। इसके बाद एसओजी ने सिलीगुड़ी थाने की पुलिस के साथ अभियान चलाकर फोर व्हीलर को अपने कब्जे में लिया।तलाशी के दौरान फोर व्हीलर से 350 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख के आस पास आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजा है। कल दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में मादक तस्कर चाचा-भतीजा गिरफ्तार, लाखों का ब्राउन शुगर बरामद
27
Dec
Dec