सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक होटल प्रबंधन के खिलाफ मंदिर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न का आरोप उठे है। जिसे लेकर शुक्रवार को माहौल गरमा गया। हालांकि, बाद में प्रधान नगर थाने की हस्तक्षेप के बाद माहौल को शांत करा दिया गया।
दरअसल, एनएचआई की तरफ से एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर सिलीगुड़ी में कई सड़कों को खाली कराया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर पड़ने वाली मंदिर और घरों हटाया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान रेगुलेटेड मार्केट के समीप एक हनुमान मंदिर कमिटी को एनएचआई ने हटा दिया है। कमिटी को मंदिर के ठीक पीछे जमीन भी दिए गए है।
आरोप है कि जब आज हनुमान मंदिर कमिटी द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य शुरू किया गया तो एक होटल प्रबंधन ने आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू कर दिया। जिससे विवाद बढ़ गया। बाद में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, बाद में प्रधान नगर थाने की हस्तक्षेप के बाद माहौल को शांत करा दिया गया।