सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर की ओर से 19 दिसंबर को सिलीगुड़ी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि मैराथन 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे सेवक रोड स्थित पीवीआर टावर से शुरू होगी और पानीटंकी मोड़, विधान रोड और विनस मोड़ होते हुए पुनः पीवीआर टावर पर आकर संपन्न होगी। उक्त मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग विभाग है। पहले विजेता को 11 हजार रुपये, दूसरे विजेता को 5 हजार 100 रुपये और तीसरे विजेता को 3 हजार 100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी।
साथ ही इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य सिलीगुड़ी को नशा मुक्त शहर बनाना है। मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष मौजूद रहेंगी।