सिलीगुड़ी,6 सितंबर (नि.सं.)। शहरवासियों की सुविधा के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम अगले सप्ताह से कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन शुरू करने जा रहा है। उक्त मोबाइल वैन के माध्यम से आबादी वाले इलाकों में लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।
बताया गया है शुरुआत में लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। आज सिलीगुड़ी के नगर निगम में प्रशासक गौतम देव ने एक पत्रकार सम्मेलन की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक पूरा करने के लिए उक्त मोबाइल वैन शुरू किया गया है।
वहीं देखा जा रहा है कि बिना किसी परेशानी के सभी को दूसरी खुराक मिल पाये। उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक के बारे में जानकारी नागरिकों को एसएमएस और सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी।