सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)। मालदा से सिलीगुड़ी में हथियारों की खरीद बिक्री योजना पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने पानी फेर दिया है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट संलग्न सिलीगुड़ी गेट के पास से एक बुलेरो गाड़ी के अंदर से एक आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम तफ्फाजूल हुसैन और राकेश अली है। ये दोनों दक्षिण दिनाजपुर के कुशमंडी का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तफ्फाजूल और राकेश दोनों मालदा से वन शटर बंदूक लेकर बुलेरो गाड़ी से बिक्री करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे थे। जिसकी भनक माटीगाड़ा थाने की पुलिस को लग गई। जिसके बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर बुलेरो गाड़ी को रोका। जब बुलेरो गाड़ी की तलाशी ली एक वन शटर बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं, तफ्फाजूल और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की सिलीगुड़ी अदालत से रिमांड की मांग की है।