सिलीगुड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। वर्तमान समय में मोहब्बत के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ चल रहा है। गत कुछ महीने में प्यार के नाम पर जो धोखाधड़ी की कहानी सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की महिला थाना में हर दूसरे-तीसरे दिन प्यार की आड़ में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हो रही है। बीती रात भी महिला थाना में एक 26 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने धोखेबाज प्रेमी प्रेमी दीपज्योति चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। घटना सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर इलाके की है।
दरअसल, 2015 में दीपज्योति चौधरी का एक युवती की मुलाकात हुई थी। उनका यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। इधर, प्रेमी दीपज्योति चौधरी ने युवती से वादा किया था कि वह वर्ष 2023 तक पूरी तरह से अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद उससे शादी करेगा। इसी वादे के साथ दीपज्योति उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया करता था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। जिसके बाद युवती ने दीपज्योति चौधरी पर शादी करने का जोर देने लगी। लेकिन आरोप है कि इसी दीप ज्योति चौधरी अपनी प्रेमिका से बेवफाई करने लगा। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके गर्भवती होने की खबर के बाद दीपज्योति चौधरी जबरन उसका गर्भपात करवाया। इसके बाद वह उससे दूरी बनाने लगा। युवती का आरोप है कि दीपज्योति ने अपने दोस्तों के माध्यम से उसे विभिन्न तरह से धमकी देने लगे। इसके बाद न्याय की मांग में युवती ने महिला थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपज्योति को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। महिला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।