सिलीगुड़ी,18 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि स्थानीय निवासियों को आज सुबह रेलवे लाइन के पास उक्त महिला का देखा। इसके बाद इसकी जानकारी एनजेपी पुलिस को दी।
खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला के कपड़े घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़े मिले है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की हत्या की गई या उसकी मौत दुर्घटना में हुई।