सिलीगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से क्रांतिकारी दिनेश चंद्र गुप्त की 113वीं जयंती सम्मानपूर्वक मनाई गई। सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ में मेयर गौतम देव ने क्रांतिकारी दिनेश चंद्र की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान 4 नंबर बोरो के चेयरमैन जयंत साहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
दिनेश चंद्र गुप्त एक प्रसिद्ध बंगाली क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने ढाका और मेदिनीपुर में क्रांतिकारी संगठनों का निर्माण किया। क्रांतिकारी विनय बोस के नेतृत्व में दिनेश चंद्र गुप्त और बादल गुप्त ने कोलकाता में राइटर्स बिल्डिंग पर छापेमारी की थी। बाद में उन पर मुकदमा चलाया गया और उन्हें फासी दे दी गई।