सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। बाल विवाह, साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने प्रधान नगर स्थित डॉ. आईबी थापा नेपाली हाई स्कूल में आज जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मेट्रोपोलिटन पुलिस की साइबर टीम, महिला थाना और कुछ स्वंयसेवी संस्थाओं ने स्कूली बच्चों को बाल विवाह, साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया।
बच्चों को बाल विवाह जैसी कुरीतियों से दूर एवं बाल विवाह से क्या-क्या नुकसान है उसके विषय में बताया। वहीं, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के साइबर टीम के तरफ से बच्चियों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के सुझाव भी दिए गए। उनके अकाउंट से अगर ऑनलाइन पैसे गायब हो गए तो इससे किस तरीके से रोका जाए इस विषय में भी जानकारियां दी गई। दूसरी तरफ, महिला थाने की तरफ से एवं साइबर थाने की सहयोगिता से स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया का कम से कम इस्तेमाल करके और अनजान लोगों से बचने की सलाह दी गई।
इस दौरान स्कूली बच्चियों ने बताई कि जागरूकता शिविर के माध्यम से बाल विवाह, साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के प्रति उसे जागरूक किया गया है। जिससे आने वाले दिनों में उसे बहुत लाभ मिलेगा। वहीं, स्वंयसेवी संस्था कंचनजंघा उद्धार केंद्र के सदस्य ने कहा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से यह एक अच्छी पहल शुरू की गई है। जिससे बच्चियों को काफी लाभ मिलेगा।
जबकि, डॉक्टर आईबी थापा नेपाली हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक ने कहा कि पुलिस की तरफ से बच्चियों में जागरूकता फैलाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर काफी अच्छा रहा। उनके स्कूल की बच्चियों को काफी कुछ सिखने को मिला है। पुलिस को यह अभियान लगातार चलाना चाहिए।