सिलिगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं)। शहर को जाम से मुक्त रखने और फुटपाथों को अतिक्रमण से खाली कराने के उद्देश्य से सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने एक बार फिर अभियान तेज कर दिया है। लगातार चल रहे इस अभियान के तहत आज झंकार मोड़, जलपाईमोड़ और नौकाघाट इलाके में विशेष कार्रवाई की गई।
इस अभियान का नेतृत्व सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) काजी शमसुद्दीन अहमद ने किया। उनके साथ जलपाईमोड़ ट्रैफिक ओसी और ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे।
अभियान के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसके साथ ही फुटपाथों पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को फुटपाथ खाली कर नियमों के अनुसार व्यापार करने का निर्देश दिया गया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) काजी शमसुद्दीन अहमद ने बताया कि शहर को जाममुक्त रखने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
