सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आज सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में चुनाव आयोग की तरफ समक्ष बैठक किया गया। इस बैठक में पांच जिला दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलिपुद्वार और कूचबिहार जिलों के डीएम और एसपी, पुलिस कमिश्नर शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, बंगाल के सीईओ आरिफ आफताब और डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया कमल अग्रवाल कर रहे थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांति व सुरक्षा के बीच सुनिश्चित करने के लिए वे पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। कल उन्होंने कोलकाता में समीक्षा बैठक किया था आज वे उत्तर बंगाल के पांच जिलों में वर्तमान स्थितियों को लेकर समीक्षा बैठक किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को कोलकाता पहुंचे उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए डीएम और एसपी से अपने-अपने जिले में कड़ी नजरदारी रखने को कहा था।