सिलीगुड़ी, 29 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी हुई लैपटॉप को बरामद कर लिया है। इस मामले में एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम बाबुल हुसैन है। वह मूल रूप से चोपड़ा का निवासी है।
जानकारी के अनुसार यूपी के एक इंजीनियर रामप्रकाश कुशवाहा सरकारी संस्था के अंतर्गत एक कंपनी में बिजली संबधी काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी आए थे। इस दौरान गत 27 मार्च को वो एक टोटो में बैठ कर सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल पहुंचे। इस दौरान टोटो में अपना बैग रख कर वो कुछ समान खरीदने के लिए एक दुकान में गये।
जब वो वापस आए तब उन्होंने देखा कि टोटो वाला नहीं है। जिसके बाद वो वापस यूपी लौट गये। इधर, बीते कल उन्होंने भक्तिनगर थाना के ऑनलाइन वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सेवक रोड स्थित मॉल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज से टोटो चालक की पहचान की। इसके बाद बीती रात भक्तिनगर थाना की पुलिस ने आरोपी टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी टोटो चालक के पास से चोरी की लैपटॉप और बैग भी बरामद कर लिया है। वहीं, आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।